whatsappvideo2024 07 22at084438 ezgifcom resize 1 1721618434 1Ih9cg

बाड़मेर शहर के कृषि मंडी के पीछे वाले गेट के पास बीती रात करीब 8 बजे झाड़ियों में युवक की बॉडी मिली। शव से कुछ ही दूरी पर टैक्सी खड़ी है। चौकीदार ने मृतक का शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची। पुलिस ने एफएसएल, एमओबी टीमों को मौके पर बुलाकर सूबत जुटाए है। एसपी ने घटना स्थल का जायजा लिया। शव को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि बाड़मेर शहर के केंद्रीय बस स्टैंड के पास वाले कृषि मंडी परिसर में झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव है। उसके पास एक टैक्सी खड़ी है। कोतवाल लेखराज सियाग मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। मौके पर बॉडी देखकर एफएसएल और एमओबी टीमों को बुलाया। वहीं एसपी नरेंद्र सिंह मीना, त्वरित अनुसंधान एएसपी नाजिम अली, डीएसपी रमेश कुमार शर्मा भी मौके पर पहुंचे। मृतक के पास मिले डॉक्यूमेंट के अनुसार उसकी पहचान ठाकरगिरी पुत्र मगपुरी निवासी रामनगर बाड़मेर के रूप में हुई है। मृतक टैक्सी चलाता है। डीएसपी रमेश कुमार शर्मा के मुताबिक बॉडी मिलने की सूचना पर अलग-अलग टीमों ने मौके से सबूत जुटाए है। परिजनों के आने के बाद शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इसके बाद पता चल पाएगा कि मौत कैसे हुई है। फिलहाल जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मंडी के एक कोने में मिली बॉडी डीएसपी रमेश कुमार शर्मा के मुताबिक कृषि उपज मंडी के एक कोने में टैसी को खड़ा किया हुआ था, उससे थोड़ी दूर पर पेड़ के नीचे ठाकरपुरी का शव मिला है। मौके पर जाकर देखा तो शव पर किसी तरह की बाहरी गंभीर चोट नजर नहीं आई। परिजन भी मौके पर पहुंचे।

By

Leave a Reply