screenshot20240722085930 1721618979 01Wcre

सावन के पहले सोमवार को लेकर सुबह से ही शिवालयों में शिवलिंग पर जल-दूध चढ़ाकर अभिषेक किया जा रहा है। भगवान शिव के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लग रही हैं। मंदिरों में हर हर महादेव, बम बम भोले के जयकारे सुबह से ही गूंज रहे हैं। मंदिरों और शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। चारों तरफ हर हर महादेव और भोलेनाथ के जयकारे सुनाई दे रहे हैं। शहर के सभी शिव मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ नजर आ रही है। झुंझुनूं शहर के साहू वाले कुए पास स्थित बावलियों की बगीची में शिवालय में महिलाओं की भीड़ है। इस बार सावन माह की शुरुआत सोमवार के साथ हुई है। इस सावन माह में 5 सोमवार आएंगे। सोमवार से ही सावन माह की समाप्ति होगी। जल और दूध चढ़ाकर किया अभिषेक श्रद्धालु शिवालय पहुंचे। भगवान शिव-पार्वती की पूजा अर्चना की। शिवलिंग पर जल, दूध चढ़ा कर अभिषेक कर पूजन की। बिल्व पत्र व कनेर आदि पुष्प चढ़ा श्रृंगार किया। सोमवार का है विशेष महत्व पुजारी राम रख ने बताया कि मान्यताओं के अनुसार, सावन मास में सोमवार का विशेष महत्व है। इस दिन को भगवान शिव का स्वरूप माना गया है। सावन मास में भगवान आशुतोष की पूजा का विशेष महत्व है। जो भक्त प्रतिदिन नियम पूर्वक पूजा न कर सके, उन्हें सावन मास में शिव पूजा और व्रत रखना चाहिए। सावन महीने में जितने भी सोमवार होते हैं शिवजी का व्रत किया जाता है।

By

Leave a Reply

You missed