origorigcyber criminals have turned social media c 1721612960 sPUFdd

अजमेर में एक युवती से ऑनलाइन धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। युवती ने 3 लाख 91 हजार की ठगी को लेकर साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गर्ग मोहल्ला नाला बाजार अजमेर निवासी फाल्गुनी गर्ग (30) पुत्री ओमप्रकाश गर्ग ने रिपोर्ट देकर बताया कि 13 जून को ब्ल्यू डार्ट कस्टमर केयर पर एक कोरियर को लेकर बात हुई। यहां बताया कि पता अपडेट नहीं है। इसके लिए एक लिंक फाइल वॉट्सऐप पर भेजी गई। इसके बाद दस रुपए जमा कराने के लिए बोला। जो कर दिया गया। इसके बाद 17 जून को एक कॉल आया और बताया कि री-केवाईसी के लिए सिम बंद होगी। इसके बाद सिम बंद हो गई। सिम के बारे में पूछताछ के लिए एयरटेल ऑफिस गई। वहां सिम खराब बताकर दूसरी सिम दे दी गई। फिर 19 जून को बैक से कॉल आया और लेनदेन के लिए सहमति मांगी, जिसके लिए मना किया। लेकिन खाते से 3 लाख 91 हजार विड्रॉल हो गए। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई मनीष चारण को सौंपी है। पढें ये खबर भी… जियोलॉजिस्ट-एएमई के 56 पदों पर आवेदन प्रोसेस शुरू:कैडिंडेट्स 20 अगस्त की रात 12 बजे तक कर सकते है अप्लाई RPSC की ओर से निकाली गई खान एवं भू विज्ञान विभाग में भू-वैज्ञानिक के 32 पदों एवं सहायक खनिज अभियंता के 24 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस आज यानी 22 जुलाई से शुरू हो गया हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

By

Leave a Reply