yuyu 1721618765 Qi74ED

जयपुर में साइबर क्रिमिनल के 6 लाख रुपए का फ्रॉड करने का मामला सामने आया है। वॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर पटवारी बनकर कॉल साइबर क्रिमिनल ने कॉल किया। सरकारी योजना से जोड़ने की कहकर मैसेज लिंक पर धोखे से क्लिक करवाया। करणी विहार थाने में पीड़ित ने साइबर फ्रॉड की FIR दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया- मीनावाला सिरसी रोड निवासी गोपाल सिंह (55) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसके वॉट्सऐप पर किसान निधि योजना से जोड़ने के लिए मैसेज आया। मैसेज आने के कुछ देर बाद मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने बोला- मैं आपके गांव से पटवारी बोल रहा हूं। आपको किसान निधि योजना से जोड़ना है। योजना से जोड़ने के लिए मैसेज में दिए लिंक पर क्लिक करवाया। कुछ देर बाद बैंक अकाउंट से 6.10 लाख रुपए निकाल लिए। बैंक अकाउंट से रुपए निकलने का मोबाइल पर मैसेज आने पर साइबर फ्रॉड का पता चला। करणी विहार थाने में पीड़ित ने मोबाइल नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

By

Leave a Reply