whatsappvideo2024 07 22at101503 ezgifcom resize 1 1721625644 vv2LUm

बाड़मेर कोतवाली थाने के सामने मल्लिनाथ मार्केट में चोरों ने वॉच और टेलर की 2 दुकानों की जालीदार खिड़की (वेंटिलेशन) तोड़कर अंदर घुसे। घड़ियां, कैश रुपए चुरा कर ले गए। दुकानदार सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। चोरी स्थल का जायजा लिया। पूछताछ कर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। दुकानदारों के मुताबिक वॉच की दुकान से करीब 5-6 लाख रुपए की घड़ियां और केश रुपए चुरा कर ले गया। टेलर की दुकान से करीब 50 हजार रुपए कैश चुराए है। फिलहाल पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। रविवार रात को कोतवाली थाने के सामने मल्लिनाथ मार्केट की वॉच और टेलर की दो दुकानों ने चोरों ने जालीदार खिड़की तोड़कर अंदर घुसे। इससे पहले चोरों ने वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे की दिशा ऊपर की तरफ कर दी। दोनों दुकानों में से लाखों रुपए का सामान व केश रुपए चुरा कर ले गए। जानकारी मिलने पर कोतवाल लेखराज सियाग मय पुलिस जाब्ता चोरी स्थल पहुंचे। दुकानदारों से पूछताछ करने के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाले और चोरों की तलाश शुरू कर दी है। दुकानदार ललित ने बताया- स्टेशन रोड पर विजय वॉच कंपनी के नाम से दुकान स्टेशन रोड पर है। रात को 10 बजे दुकान बंद करके घर गए थे। सुबह पड़ोसी दुकानदार का फोन आया। दुकान में चोरी हो गई। दुकान के ताले सही सलामत थे। चोरों ने दुकान के बाहर बने छप्परे पर चढ़कर वेंटिलेशन के लिए लगी जाली को तोड़कर अंदर घुसे, दुकान में लगी पीओपी को तोड़कर दुकान के अंदर पहुंचे। दुकान में घड़ी सहित अन्य कीमती सामान और कैश रुपए चुरा कर ले गए। करीबन 5-6 लाख रुपए का सामान व कैश रुपए चुरा कर ले गए। टेलर पुरूषोतम कुमार ने बताया- कि कल दुकान की पूनम की छुट्‌टी थी। आज सुबह दुकान पर आया और दुकान के ताले लगे हुए थे। अंदर देखा तो सारा सामान बिखरा था। जालीदार खिड़की में से चोर अंदर घुसे और सारा सामान बिखेर दिया साथ ही कैश रुपए भी चुरा कर ले गए। कोतवाल थाने से महज 60-70 मीटर दूर ही है।

By

Leave a Reply