नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की राजस्थान सहित देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें…
1. सावन शुरू, राजस्थान के शिवालयों में उमड़े भक्त
सावन के पहले सोमवार पर राजस्थान के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए सुबह से ही तांता लगा रहा। प्रमुख मंदिरों में रविवार देर रात से ही भक्तों की लाइन लगनी शुरू हो गई थी। भीड़ वाले मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
पढ़ें पूरी खबर… 2. मानसून सत्र आज से: प्रधानमंत्री मोदी संसद पहुंचे, वित्त मंत्री इकोनॉमिक सर्वे पेश करेंगी
संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। यह 12 अगस्त तक चलेगा। प्रधानमंत्री मोदी संसद पहुंच चुके हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- मैं देशवासियों को जो गारंटी देता हूं, उन गारंटियों को जमीन पर उतारना मेरा लक्ष्य है। 22 दिनों के सत्र में 19 बैठकें होंगी। मोदी सरकार 3.0 पहला आम बजट 23 जुलाई को पेश करेगी। आज वित्त मंत्री संसद में इकोनॉमिक सर्वे पेश करेंगी। सत्र में 6 नए बिल पेश किए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर का बजट भी पेश होगा।
पढ़ें पूरी खबर… 3. राजस्थान में आज तीन दिन तेज बारिश की चेतावनी; मानसून की रफ्तार सुस्त
राजस्थान में उमस, गर्मी और बारिश का दौर लगातार जारी है। वहीं, मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज से 25 जुलाई तक राज्य के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज भी राजस्थान के सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पढ़ें पूरी खबर… 4. जम्मू के राजौरी में वीडीसी के घर आतंकी हमला, सेना ने एक आतंकी मार गिराया
जम्मू के राजौरी में सोमवार (22 जनवरी) सुबह आतंकियों ने राजौरी के घोंधा में एक वीडीसी (ग्राम पंचायत सदस्य) के घर हमला कर दिया। हमले की खबर लगते ही 63 आरआर आर्मी कैंप से आई टुकड़ी ने जवाबी कार्रवाई की और एक आतंकी को मार गिराया। आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है। मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया। घायल सैनिक को गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक नागरिक के भी घायल होने की खबर है।
पढ़ें पूरी खबर… 5. फाइनेंस कंपनी से लोन लेकर मोबाइल खरीदा, किस्त नहीं भर पाया तो सुसाइड किया
अलवर के MIA थाना क्षेत्र के खेड़ली सैय्यद गांव के 20 साल के युवक ने सुसाइड कर लिया। फाइनेंस कंपनी से लोन लेकर उसने 18 हजार रुपए का मोबाइल खरीदा था। किस्त जमा नहीं कर पाया। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने मोहल्ले में आकर धमकाया। इसके बाद युवक फंदे पर झूल गया।
पढ़ें पूरी खबर… 6. इलेक्टोरल बॉन्ड पर SC में सुनवाई आज: याचिकाकर्ता की मांग- पार्टियों से पैसों की वसूली हो
इलेक्टोरल बॉन्ड मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई होनी है। NGO कॉमन कॉज और सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (CPIL) ने याचिका लगाई। इसमें दो मांगें रखी गई हैं। पहला- इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए कॉर्पोरेट और राजनीतिक दलों के बीच लेन-देन की जांच SIT से कराई जाए। SIT की निगरानी सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज करें। दूसरी मांग है कि आखिर घाटे में चल रहीं कंपनियों (शैल कंपनियां भी शामिल) ने पॉलिटिकल पार्टीज को कैसे फंडिंग की। पॉलिटिकल पार्टियों से इलेक्टोरल बॉन्ड में मिली राशि वसूल की जाए। क्योंकि यह अपराध से जरिए कमाई गई राशि है।
पढ़ें पूरी खबर… 7. केंद्र के खिलाफ केस वापस लेगी भजनलाल सरकार; फोन टैपिंग मामले में गहलोत सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया था मामला
भजनलाल सरकार फोन टैपिंग मामले में केंद्र सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर केस को वापस लेगी। इसे लेकर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एप्लिकेशन भी दायर कर दी है। तत्कालीन गहलोत सरकार ने फोन टैपिंग से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस को राजस्थान में जांच से रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
पढ़ें पूरी खबर… 8. NEET विवाद पर CJI की बेंच के सामने चौथी सुनवाई, रीएग्जाम पर फैसला संभव
NEET विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में 40 से ज्यादा याचिकाओं पर सुनवाई होनी है। CJI चंद्रचूड़ की बेंच के सामने NEET पर ये चौथी सुनवाई है। आज रीएग्जाम पर फैसला आ सकता है। पिछली सुनवाई 18 जुलाई को हुई थी। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को 20 जुलाई तक NEET UG एग्जाम का सिटी और सेंटरवाइज रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया था। केंद्र सरकार ने कहा है कि 700 से ज्यादा स्कोर करने वाले कैंडिडेट्स पूरे देश में बंटे हुए हैं।
पढ़ें पूरी खबर… 9. 7 राज्यों में भारी बारिश की संभावना, UP-MP में रेलवे ट्रैक डूबे, महाराष्ट्र में अलर्ट
देश के 7 राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। UP-MP में कई शहरों में एक से दो फीट तक पानी भर गया। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक डूब गया जबकि मध्य प्रदेश के बैतूल में बरबतपुर रेलवे स्टेशन के पास माचना नदी के ऊपर बना अप ट्रैक धंस गया है। वहीं महाराष्ट्र में मुंबई और तटीय कोंकण इलाकों समेत कई हिस्सों में भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए।
पढ़ें पूरी खबर… 10. RSS की गतिविधियों में भाग ले सकेंगे सरकारी कर्मचारी, केंद्र ने 1966 में लगा बैन हटाया
केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की गतिविधियों में शामिल होने पर लगे बैन को हटाया है। 1966 में तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने यह बैन लगाया था। 58 साल बाद केंद्र सरकार ने इसे रद्द किया। रविवार (21 जुलाई) की देर रात कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि PM मोदी और RSS के बीच संबंधों में कड़वाहट आई है। 58 साल का प्रतिबंध हटाया गया है। मेरा मानना है कि नौकरशाही अब निक्कर में भी आ सकती है।
पढ़ें पूरी खबर…
