उदयपुर| अजमेर हाईवे पर 20 दिसंबर को जयपुर में एलपीजी टैंकर ब्लास्ट कांड के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के निर्देश पर जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण उदयपुर ने नेशनल हाइवे पर अनाधिकृत कट बंद करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। नेशनल हाईवे की टीमें उदयपुर से चित्तौड़गढ़ नेशनल हाइवे पर 3 दिन से अभियान चलाकर करीब 50 अनाधिकृत कट बंद कर चुकी हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण उदयपुर के परियोजना निदेशक हरीश चन्दा के निर्देशन में हाईवे पर अनाधिकृत बनाए कट बंद करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। प्राधिकरण की टीमें अभियान चलाकर मार्ग में होटल, पेट्रोल पम्प एवं सर्विस रोड के आस-पास अनाधिकृत तरीके से बनाए गए कट बंद करती जा रही हैं। एक्सप्रेस-वे के प्रोजेक्ट हेड सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत 93.4 किलोमीटर क्षेत्र में करीब 50 अनाधिकृत कट बंद किए हैं। इसमें उदयपुर से डबोक, मंगलवाड़, भादसोड़ा होकर चित्तौड़गढ़ तक के रूट पर कट बंद किए गए। इस अभियान में एनएचएआई के नवनीत चौधरी, वीरेन्द्र, उचित एक्सप्रेस वे के इन्तजार हुसैन, संतोष सिंह, कार्तिक, दिलीप, नितिन, नरेन्द्र, संजय शर्मा, तिवारी, हिमालय आदि कार्मिकों की भागीदारी रही। बता दें, उदयपुर कलेक्टर अरविंद पोसवाल और आलोक रंजन ने दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आमजन की सुरक्षा के लिए इन अनाधिकृत कटों को बंद करने के लिए नेशनल हाइवे प्राधिकरण को निर्देशित किया था।