whatsapp image 2024 07 21 at 202626 1721630588 St9iDy

वीमेन आर्ट औरा ग्रुप की ओर से जयपुर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्रुप की महिला चित्रकारों ने ग्लोबल वार्मिंग की वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसलिए इस कार्यक्रम के लिए ऐसी जगह का चुनाव किया गया, ताकि लगाए गए पौधों की देखभाल हो सके। ऐसे में शिवम नगर जगतपुरा के शिव मंदिर पार्क में पर्यावरण स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से पौधरोपण किया। वीमेन आर्ट औरा की विनीता ने बताया- जयपुर के अलग-अलग हिस्सों से ग्रुप की 25 महिला व पुरुष कलाकारों ने पौधे लगाए। वरिष्ट कलाकार रीता प्रताप, नीलम नियाजी, रेखा अग्रवाल, भावना सक्सेना, मीना जैन, लक्ष्मी गजराज, रेणु शर्मा , विनीता सिंह, मीनाक्षी खींची, गीतांजलि कोठारी, कौशल्या बाकोलिया, द्रोपदी मीणा, वंदना पांडे, अंजू शर्मा, शिल्पा पराटे, आरुषि सक्सेना व राज कुमार चौहान ने पौधे लगा कर उनकी रक्षा करने का जिम्मा लिया। सृष्टि संस्था ने इस अवसर पर काफी संख्या में पौधे उपलब्ध कराए। महिला कलाकार जहां कूंची से कैनवास पर रंग भरती है। वहीं, आज राजस्थान की धरा को हरी करने के लिए वृक्ष लगा कर एक स्वच्छ संदेश दिया।

By

Leave a Reply

You missed