गृह विभाग की ओर से एसआई भर्ती 2021 को रद्द करने के सिफारिश के बीच आरपीए ने पीएचक्यू से राय मांगी है। आरपीए ने पूछा है कि एसआई बैच की ट्रेनिंग पूरी हो गई है, उन्हें जिलों में भेजें या आरपीए में ही रखा जाए। उधर, एक दिन पहले स्थगित की गई कैबिनेट की बैठक अब शनिवार को तय की गई है। इसमें भर्ती रद्द करने के निर्णय की संभावना है। एसआई बैच 2021 की ट्रेनिंग गत सप्ताह पूरी हो चुकी है। नियमानुसार पासिंग आउट परेड के बाद ही आरपीए से ट्रेनी बैच को आवंटित जिलों में भेजा जाता है। इस बैच की पासिंग आउट परेड पर हाईकोर्ट की रोक है। कोर्ट ने अग्रिम आदेश तक इस बैच के सभी एसआई को फील्ड पोस्टिंग देने पर भी रोक लगा रखी है। ऐसे में आरपीए ने पीएचक्यू से राय मांगी है।