तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर गुरुचरण सिंह अप्रैल महीने में गायब हो गए थे। 25 दिन के बाद उन्होंने घर वापसी की थी। उन्होंने बताया था कि वे इतने लंबे समय तक दुनिया से दूर आध्यात्मिक सफर पर थे। गुरुचरण के इस बयान के बाद भी कई मीडिया रिपोर्ट्स ने यह दावा किया कि आर्थिक समस्याओं की वजह से वे गायब हुए थे। अब इन दावों पर गुरुचरण ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि वे इसलिए गायब नहीं हुए थे कि उन पर कर्ज था और वे कर्ज चुकाने में असमर्थ थे। बल्कि वे इसलिए घर से दूर चले गए थे क्योंकि किसी करीबी ने उन्हें हर्ट कर दिया था। गुरुचरण सिंह बोले- मैं आज भी कर्ज में हूं पिंकविला से बात करते हुए गुरुचरण सिंह ने कहा- कर्ज तो मुझ पर आज भी है। नियत मेरी अच्छी है और उधार लेकर अभी तक मैं क्रेडिट कार्ड और EMI की पेमेंट किए जा रहा हूं। उन्होंने यह भी बताया कि वे पिछले 4 साल से काम की तलाश में हैं, लेकिन बदले में उन्हें सिर्फ रिजेक्शन मिल रहा है। ‘लोगों को उधार लेने से बचना चाहिए’ गुरुचरण ने आगे कहा- मैंने इन 25 दिन में दुनिया देखी है। मैं आध्यात्मिक सफर पर था और मैं यह पब्लिसिटी स्टंट के लिए नहीं करना चाहता था। मैं तो इससे पहले दुनिया के बारे में ज्यादा जानता भी नहीं था। जहां तक पैसे का सवाल है, मैंने बहुत सारे जजमेंट्स बनाए हैं। मैं लोगों को सुझाव दूंगा कि वे पैसे उधार लेने के चक्कर में न फंसें। गुरुचरण ने यह बताया कि जब उनके पास पैसे होते थे, तो वह बिना सोचे-समझे अपने ड्राइवर को 50,000 रुपए दे देते थे। उन्होंने अपने कुक की भी आर्थिक मदद की थी। ‘किसी अपने के हर्ट करने पर दूर चला गया था’ इंटरव्यू के दौरान जब गुरुचरण से पूछा गया कि उन्होंने इस तरह से घर से दूर जाने का फैसला क्यों लिया था। इस पर उन्होंने कहा- एक समय आता है जब आप खुद को अपने परिवार और दुनिया से दूर कर लेते हैं। काम पाने की जद्दोजहद के बीच मुझे अपनों ने ही ठेस पहुंचाया। इस कारण मैं दूर चला गया था। मुझे लगातार काम मांगने के बदले रिजेक्शन का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन कुछ भी हो जाए, मैं सुसाइड करने के बारे में नहीं सोचूंगा।