whatsapp image 2024 07 22 at 142836 1 1721641562 Z2mFlS

कला संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के सहयोग से धरोहर संरक्षण व स्वच्छता के प्रति पर्यटकों को जागरुक करने के लिए जयपुर के पर्यटक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक पेश किए जा रहे हैं। सोमवार को हवामहल स्मारक व जंतर मंतर पर एसबीएस संस्था की ओर से ‘विरासत पर एक पहल स्वच्छता के लिए’ नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। युवा रंगकर्मी मनोज कुमार योगी के निर्देशन पर एसबीएस संस्था के कलाकारों ने नाटक के माध्यम से पर्यटकों को धरोहर का संरक्षण व सुरक्षा, स्वच्छता के साथ-साथ धरोहर के प्रचार प्रसार में भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करते हुए धरोहर के महत्व को बताया। नाटक में दिखाया गया कि पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयास में हम सभी को भी अपनी भूमिका निभानी चाहिए। हवामहल स्मारक की अधीक्षक सरोजनी चंचलानी ने बताया कि रंगकर्मियों ने पर्यटकों को जागरुक करने का काम किया और विरासत को सहेजने का संदेश भी दिया।

By

Leave a Reply