whatsappvideo2024 07 22at15518pm ezgifcom resize 1721639113 XYU7X2

अजमेर में सावन माह के पहले सोमवार की दोपहर करीब एक घंटे तक जमकर बरसात हुई। सड़कों से पानी बह निकला। कईं जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया। इससे वाहन चालकों व राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। बरसात के कारण बीते दिनों से पड़ रही गर्मी से भी राहत मिली। बरसात के बाद चली ठंडी हवाओं से मौसम खुशनुमा हो गया। बीते एक सप्ताह से उमस से लोगों का हाल बेहाल था। सुबह से ही बादल छाए थे और गर्मी व उमस बरकरार थी। दोपहर करीब एक बजे बरसात शुरू हुई। इसके बाद एक घंटे जमकर बरसात हुई। इस दौरान ठंडी हवाएं भी चली। मंदिरों में बरसात के बीच पूजन, सहशस्त्रधारा आदि कार्यक्रम जारी रहे। मदार गेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, पड़ाव, सावित्री कॉलेज चौराहा, मेडिकल कॉलेज चौराहा, प्राइवेट बस स्टैंड, महावीर सर्किल, स्टेशन रोड, रामगंज, अजय नगर समेत अन्य इलाकों में सड़कों पर पानी आ गया। वहीं गुर्जर धरती, जादूघर, नोन करण का हत्था समेत अन्य निचली बस्ती वाले इलाकों के कई घरों में भी पानी भर गया। कुछ घरों में घुसे पानी को बाहर निकाला गया। पढें ये खबर भी… अजमेर में युवती से ऑनलाइन धोखाधड़ी:3 लाख 91 हजार रुपए की ठगी, साइबर थाने में मामला दर्ज अजमेर में एक युवती से ऑनलाइन धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। युवती ने 3 लाख 91 हजार की ठगी को लेकर साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

By

Leave a Reply