घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग शिवाड़ में सावन के पहले सोमवार से श्रावण महोत्सव की शुरुआत की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा भोले शंकर की भव्य शोभायात्रा निकाली और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस दौरान जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। शोभा यात्रा से पहले बड़ी संख्या में कांवड़िए, बनास नदी से पवित्र जल लेकर मंदिर में पहुंचे और भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक किया। ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा ने बताया की सावन के प्रथम सोमवार को कुशला कुएं से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे झांकियां, घोड़ी, बैंड, डीजे, पुष्पवर्षा आदि की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आरएसएस के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख शिवलहरी रहे और आशीर्वाद मनीष दास जी महाराज ने दिया। शोभायात्रा में बैंड बाजा के साथ भक्त नाचते हुए नजर आए। साथ ही बाबा भोले शंकर के जयकारों से पूरा कस्बा गूंजायमान हो उठा। इस दौरान रास्ते में महिलाओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। इसके बाद दोपहर में मंदिर में पहुंचकर श्रावण महोत्सव के झंडे का रोपण किया गया। घुश्मेश्वर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के अनुसार एक महीने तक श्रावण महोत्सव के तहत रोजाना धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा और शाम को भजन संध्या भी आयोजित की जाएगी। इस दौरान रात्रि के समय मंदिर में आकर्षक सजावट की गई है।