सीकर के रास्ते चलने वाली इंदौर-बीकानेर-इंदौर ट्रेन में नवंबर महीने में सेकंड स्लीपर की जगह साधारण श्रेणी का डिब्बा लगाया जाएगा। इस संबंध में रेलवे ने सूचना जारी की है। गाड़ी संख्या 19333/ 19334 इंदौर-बीकानेर-इंदौर ट्रेन में 23 नवंबर से इंदौर से और बीकानेर से 24 नवंबर से एक सेकंड स्लीपर की जगह एक साधारण श्रेणी का डिब्बा लगाया जाएगा। आपको बता दे कि इंदौर-बीकानेर रूट पर चलने वाली यह ट्रेन सीकर के रास्ते चलती है। जिसका सीकर में 5 मिनट के लिए ठहराव भी होता है।