बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने रिफाइनरी में तांबे की तार चुरा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से चुराए माल को भी बरामद कर लिया है। आरोपी कैंपर के बोनट के नीचे और इंजन के ऊपर छुपा कर ले जा रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार रिफाइनरी सिक्योरिटी कंपनी की ओर से सूचना मिली थी कि रिफाइनरी में तांबे की केबिल चोरी हुई है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने तकनीकी मदद व परंपरागत पुलिसिंग से चोर की तलाश शुरू की। वाहनों की चैकिंग के दौरान कैंपर गाड़ी की तलाशी के दौरान गाड़ी बोनट के नीचे इंजन के ऊपर चुराया 60 किलोग्राम तांबे की केबिल पाई गई। इस पर पुलिस ने एक युवक को डिटेन कर पूछताछ की गई। मामला दर्ज किया गया। पचपदरा थाने के युवक सतीश कुमार पुत्र भंवरलाल निवासी गुलजी का पाना, अकदड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। चुराए माल को बरामद कर लिया। चोरी में उपयोग ली गई गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। आरोपी सतीश की ओर जुर्म स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल रामाराम, जामीन खान, कॉन्स्टेबल केशाराम शामिल रहे।