1 1721715889 90Hy7W

सोनाक्षी सिन्हा ने बीते 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से रजिस्टर्ड मैरिज की है। इन दिनों कई इंटरव्यूज में कपल अपनी शादी से जुड़े किस्से सुनाता नजर आ रहा है। अब गलाटा इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कपल ने फिर से अपनी शादी पर बात की। इस मौके पर जहीर ने बताया कि वो सोनाक्षी के साथ भागकर शादी करना चाहते थे पर ऐसा हो नहीं पाया। ‘हम विदेश जाते, शादी करते और लौट आते’
इस इंटरव्यू में जहीर से पूछा गया कि क्या वो हमेशा से ही ग्रैंड वेडिंग के बजाय छोटी-सी शादी करना चाहते थे? इसके जवाब में जहीर ने कहा, ‘मैं तो सोनाक्षी को लेकर भागना चाहता था। देश छोड़कर कहीं भी जाता, शादी करता और वापस आ जाता। पर फिर पता चला कि इस तरह की शादी इंडिया में वैलिड ही नहीं मानी जाती।’ फिर क्लोज सेरेमनी पर बनी सहमति
वहीं सोनाक्षी ने कहा, ‘तो भागकर शादी करने का प्लान कैंसल हो गया.. और मैं हमेशा से ही एक प्राइवेट वेडिंग करना चाहती थी। जहीर ने भी कहा कि जरूरी है कि हमारे क्लोज लोग वहां मौजूद रहे तो हमारी इस पर सहमति बनी।’ इंटरफेथ पर दूसरों ने मचाया हल्ल: सोनाक्षी
इंटरफेथ होने की वजह से सोनाक्षी-जहीर की शादी काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बारे में भी हाल ही में दोनों ने अपने बयान दिए थे। इस पर सोनाक्षी ने कहा था, ‘सात साल तक डेटिंग के दौरान हमारे डिस्कशन में कभी भी हमारे अलग-अलग धर्म मुद्दा नहीं रहे। हम दोनों एक-दूसरे के धर्म की इज्जत करते हैं और ये कभी हमारे लिए कोई मुद्दा या डिस्कशन का पॉइंट नहीं रहा। इंटरफेथ वेडिंग को लेकर जो भी हल्ला मचा है वो दूसरे लोगों ने मचाया है।’ सलमान के पिता से ली थी सलाह: जहीर
वहीं जहीर ने कहा कि उनके सोनाक्षी से पचास हजार मतभेद होंगे लेकिन वो कभी धर्म पर नहीं हो सकते। जहीर ने बताया था कि इंटरफेथ मैरिज पर उन्होंने सलीम अंकल (सलमान खान के पिता सलीम खान) से सलाह ली थी। शादी के वीडियोज शेयर कर चुके हैं कपल
सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को दिन में रजिस्टर्ड मैरिज करने के बाद शाम को रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी। इस पार्टी में सलमान खान से लेकर रेखा तक कई सेलेब्स शामिल हुए थे। कपल सोशल मीडिया पर अपनी रजिस्टर्ड मैरिज और रिसेप्शन पार्टी के वीडियोज शेयर कर चुका है। इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… शत्रुघ्न से पहली बार मिलने पर नर्वस थे जहीर:बेटी सोनाक्षी से बोले- ‘जब मियां बीवी राजी तो क्या करेगा काजी’ सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने हाल ही में शादी की है। अब एक इंटरव्यू में कपल ने शेयर किया कि उन्होंने अपनी शादी पूरी खबर यहां पढ़ें…

By

Leave a Reply