whatsapp image 2024 07 23 at 124554 pm 1721719036 KoT7Br

जयपुर के चित्रकूट थाना इलाके में स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने महज 4 मिनट में एक कार चोरी कर ली। बदमाशों की यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके बाद पीड़ित डॉक्टर कुलदीप शर्मा की ओर से चित्रकूट थाना पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराए गए। पुलिस ने सीसीटीवी आने के बाद एफआईआर दर्ज की हैं। कार मालिक डॉक्टर कुलदीप ने बताया- 22 जुलाई को देररात 2.50 बजे तीन लड़के उनके घर के बाहर आकर रुके। स्कूटी पर आए बदमाशों ने पहले रैकी की। इसके बाद कार को अनलॉक करने मे केवल 4 मिनट का समय लगाया। फिर कार लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने जब सुबह मौके पर कार नहीं देखी तो घर पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इससे कार चोरों के बारे में जानकारी मिली। कार मालिक ने चित्रकूट थाना पुलिस को कार चोरी की जानकारी दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज आने पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़ित को आश्वासन दिया है कि वह जल्दी कार को रिकवर कर लेंगे।

By

Leave a Reply

You missed