whatsappvideo2024 07 23at15152pm ezgifcom resize 1721723569 U1RBl9

भीलवाड़ा में बिजली की लाइन पर काम करते समय अचानक लाइन चालू होने से लाइनमैन को करंट की चपेट में आ गया। वह पोल पर ही चिपक गया। 30 मिनट तक उसकी बॉडी खंभे पर तारों में उलझी रही। मामला शहर के प्रतापनगर थाना इलाके का है। एएसआई चिराग अली कायम खानी ने बताया- मध्य प्रदेश के सागर जिले में रहने वाला सौरभ पटेल (22) पुत्र गिरधारी भीलवाड़ा में बिजली विभाग में ठेकेदार के अंडर लाइनमैन काम करता था। मंगलवार सौरभ बापूनगर इलाके की हेमू कॉलोनी पार्क के पास ट्रैक्टर क्रेन पर चढ़कर बिजली लाइन पर कार्य कर रहा था। इसी दौरान सप्लाई चालू होने से वायरों में करंट दौड़ गया। सौरभ पोल और लाइन से चिपक गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बिजली की तार में आग लगने से उसका बायां पैर कटकर अलग होकर सड़क पर जा गिरा। सड़क पर खून फैल गया। 30 मिनट तक शव तारों पर झूलता रहा। लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कर्मचारियों ने घटना का पता लगते ही बिजली बंद की। प्रतापनगर पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पहुंचे। लाइनमैन का शव क्रेन की मदद नीचे उतरा गया। पोस्टमॉर्टम के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल भिजवाया। पुलिस ने मध्य प्रदेश में रहने वाले इसके परिजनों को सूचित किया है। उनके आने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। (जानकारी अपडेट की जा रही है)

By

Leave a Reply