1001632036 1721723133 dMYw3S

बरोनी थाना पुलिस ने हत्या का प्रयास करने के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी बरोनी थाने के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है। इनकी पुलिस को तीन माह से तलाश थी। इनको उनके गांव से दबोचा है। बरोनी थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि हत्या का प्रयास करने के मामले में यवराज पुत्र श्योकिशन गुर्जर निवासी दौलतपुरा थाना बरोनी, भैरूलाल पुत्र रामलाल गुर्जर निवासी दौलतपुरा थाना बरोनी, गोरधन पुत्र रामलाल गुर्जर निवासी दौलतपुरा थाना बरोनी, गोपाल पुत्र रामदेव गुर्जर निवासी दौलतपुरा थाना बरोनी, रामलाल पुत्र श्योकिशन गुर्जर निवासी दौलतपुरा थाना बरोनी को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी दोनों पक्ष के है। तीन माह पहले आपसी कहसुनी को लेकर एक दूसरे के उपर जानलेवा हमला कर दिया था। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि सोमवार शाम को गांव से गिरफ्तार किया था। मंगलवार को कोर्ट में पेश कर दिया। जहां से पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

By

Leave a Reply