डूंगरपुर के साबला ब्लॉक के निठाउवा थाना क्षेत्र के एक राजकीय स्कूल में टीचर की ओर से नाबालिग छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। इधर परिजनों की शिकायत के बाद भी विभागीय कार्रवाई नहीं होने नाराज अभिभावक और गांव वालों ने स्कूल की छुट्टी करा दी। इसके बाद स्कूल पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए आसपुर एसडीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने शिक्षक को एपीओ कर दिया है। 6 महीने पहले हो चुकी है शिकायत
गांव के लोगों ने बताया कि गांव के स्कूल में कार्यरत टीचर जितेंद्र मीणा आए दिन शराब पीकर स्कूल आता है और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करता है। जिस पर 6 महीने पहले और 4 महीने पहले भी शिकायत की जा चुकी हैं। मगर विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। शिक्षक पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप
ग्रामीणों ने बताा कि शुक्रवार को शिक्षक जितेंद्र मीणा ने एक छात्रा को सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजे। जिसकी शिकायत परिजनों शनिवार को स्कूल के संस्था प्रधान से की थी। जिस पर संस्था प्रधान की ओर से मामले की सूचना शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गई। मगर विभाग की ओर से कार्रवाई नहीं करने पर आक्रोशित परिजन और गांव वाले मंगलवार सुबह 10 बजे स्कूल पहुंचे और स्कूल की छुट्टी करा दी। इसके बाद स्कूल पर ताला जड़ दिया। इससे पहले भी अप्रैल के महीने में भी आरोपी शिक्षक ने छात्रा को मैसेज किए थे। जिसकी शिकायत पर शिक्षक ने मैसेज करना बंद कर दिया था। इसके बाद आरोपी ने फिर शुक्रवार को छात्रा को मैसेज किया। समझाइश पर गांव वालों ने खोला ताला
इस दौरान स्कूल की तालाबंदी की सूचना पर आसपुर एसडीएम और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गांव वालों के साथ समझाइश की। जिस पर गांव वालों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कानूनी और विभागीय कार्रवाई के बाद तालाबंदी खोलने की बात कही। इसके बाद 15 मिनट तक चली समझाइश के बाद स्कूल का ताला खोल दिया। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक जितेन्द्र मीणा को एपीओ कर दिया है। वहीं परिजनों की ओर से निठाउवा थाना पुलिस को रिपोर्ट भी दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामले को लेकर निठाउआ थाने के एसएचओ भवानी शंकर ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
