screenshot2024 07 23 15 12 49 816012fa4d4ddec268fc 1721728063 8v6mhy

सवाई माधोपुर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में संयुक्त किसान मोर्चा किसान सभा की ओर से एसपी को ज्ञापन सौंपा। यहां जिला अध्यक्ष कांजी मीणा के नेतृत्व में जिले व राज्य की पुलिस की लंबित मांगों को लेकर क्षेत्र के किसानों ने एसपी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा ने बताया जिले में एसपी के नेतृत्व में जिले की पुलिस दिन-रात भूखी प्यासी रहकर जिले की जनता की सेवा करती है। पुलिस प्रशासन की मांगे कई लंबित है। जिसमें पुलिस कांस्टेबल की ग्रेड पे 3600 की जाए, डीसी के तहत टाइम स्केल पदोन्नति दी जावे और साप्ताहिक अवकाश स्वीकृत किया जाए, ड्यूटी एलाउंस 50% किया जाए, मोटरसाइकिल भत्ता 10 लीटर पेट्रोल प्रति माह दिया जाए, स्टेशनरी व मोबाइल रिचार्ज भत्ता दिया जाए, फील्ड ट्रैवलिंग एलाउंस एक हजार रुपए प्रति माह दिया जाए और नवीन भर्ती में पुलिस कांस्टेबल की योग्यता न्यूनतम स्नातक उत्तीर्ण की जाए। किसान सभा ने ऐसी विभिन्न मांगो को तुरंत प्रभाव से लागू करने की मांग की है। इस दौरान किसान सभा ब्लॉक अध्यक्ष विजय राम मीणा, किसान सभा जिला सचिव कालूराम मीणा, राजस्थान खेत मजदूर यूनियन जिला अध्यक्ष भरत लाल मीणा, प्रहलाद मीणा, जुगराज गुर्जर क्षेत्र के कई किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By

Leave a Reply