01825b28 eb89 4c70 af90 2f8fd4ac6324 1721715310561 nI3MZE

पालड़ी एम थाना क्षेत्र में सोमवार की रात को चोरों ने चार मकानों को निशाना बनाया। चोर मकान में सो रहे लोगों को बाहर से बंद कर, घर से सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान चुरा कर फरार हो गए। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। पालड़ी एम कस्बे में सोमवार रात को चोरों ने मेघवालवास तथा मोरली रोड पर स्थित दो-दो मकानों को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मेघवालवास निवासी सोमाराम पुत्र गलाराम मेघवाल के मकान में किराए पर रहने वाले देवाराम ने बताया कि पास के कमरे में मकान मालिक रहते हैं, जो कि वर्तमान में परिवार सहित जोधपुर निवास कर रहे हैं। बीती रात चोरों ने उनके मकान का मुख्य दरवाजे की जाली काटकर कुंदा खोला और घरों के अंदर से अटैची बक्से लेकर कमरे से बाहर आंगन में रखे। फिर सामान तीतर बितर कर कीमती सामान चुरा कर फरार हो गए। घटना की सूचना पालड़ी एम पुलिस और मकान मालिक सोमाराम को दे दी है। मोरली रोड पर रहने वाले भलाराम गणेशराम कुम्हार ने बताया कि चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़कर घर का सामान फैला दिया। अलमारी में रखी 22,000 की नगदी के साथ करीब 7 तोला सोने के जेवर जिसमें कंठी, मादली, बूटी और 2 कंदोरा जिसका वजन एक किलो है उसे चुरा कर ले गए। मोहल्ले की दूसरी गली में पास ही रहने वाले राजूराम पुत्र जेताराम के मकान के ताले तोड़कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते, इसी दौरान जाग होने पर वे लोग दरवाजे का ताला और कुंदा तोड़कर भाग गए।​​​​​​​ इसी मोरली रोड पर रहने वाले रतीलाल समूआ कुम्हार ने बताया कि चोरों ने उनके दुकान का शटर ऊंचा करके दुकान में घुसे और गुल्लक में रखे हुए करीब 3000 नकदी, मीठी गोली, बिस्कुट के पैकेट, गुटका नमकीन व अन्य सामान चुरा कर ले गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया।

By

Leave a Reply

You missed