शिल्पी फाउंडेशन की ओर से तीज उत्सव रंग रंगीलो लहरियो,आई सावन री तीज का आयोजन किया जा रहा है। होटल ग्रैंड सफारी में 4 अगस्त होने वाले इस उत्सव का पोेस्टर विमोचन उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया। फाउंडेशन की अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल ने बताया इस उत्सव को आयोजित कराने का मुख्य उद्देश्य राजस्थानी संस्कृति को आगे बढ़ाना और महिला सशक्तिकरण को मंच प्रदान करना है। जो महिलाएं अपने-अपने क्षेत्र में कार्य कर रही है, उन्हें इस कार्यक्रम के जरिए बेहतर अवसर मुहैया कराए जाते हैं ताकि वे अपने बजनेस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकें। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दीया कुमारी होगी। इस अवसर पर वे महिलाओं को राजस्थान की अनोखी परंपराओं से अवगत कराएंगीl उत्सव में तीन सौ से अधिक महिलाएं हिस्सा लेंगी और राजस्थानी लोक संस्कृति को प्रस्तुत करेगी। सभी महिलाएं राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा लहरिया और आभूषण में सजी-धजी शामिल होंगी। इस अवसर विभिन्न मनारंजन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में सुनीता अग्रवाल, प्रीति कुलश्रेष्ठ, सरिता विजयवर्गीय,शांति भटनागर ,, कमलेश सोनी, अंजू अग्रवाल, मनीषा गुप्ता,रंजना तिवारी, कुसुम सैनी, मीनाक्षी सेन, पीयूष अग्रवाल ईत्यादि मेंबर्स उपस्थित रहेl

By

Leave a Reply