झुंझुनूं में सड़क हादसे में सरकारी टीचर समेत दो लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि कार हवा में लहराते हुए पलट गई। वहीं बाइक भी चकनाचूर हो गई। मुकुंदगढ़ थाने इलाके ढिगाल के पास गुरुवार शाम को करीब साढे चार बजे एक्सयूवी 500 कार और बाइक की ढिगाल में टोल के पास आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाबूलाल (35) पुत्र मेहरचंद और अरविंद (54) पुत्र देवीदत्त की मौत हो गई। वहीं विकास (48) पुत्र राधकृष्ण की हालात ज्यादा गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया है। विकास का पैर कटकर लटक गया है। अनियंत्रित होकर टकराई कार बाबूलाल पिलानी थाना क्षेत्र के डुलानिया रहने वाला था। वह सरकारी टीचर था। चित्तौडगढ के बेगू में कार्यरत था। गुरुवार को छुट्टी लेकर एक्सयूवी 500 कार से अपने घर आ रहा था। वहीं, मुकुन्दगढ़ थाना क्षेत्र के संगासी निवासी अरविंद और विकास बाइक से अपने घर जा रहे थे। गाड़ी मुकुंदगढ़ साइड से झुंझुनूं की तरफ आ रही थी। अचानक मोड आने से गाड़ी अनियंत्रित हुई और डिवाइडर कूदती हुई दूसरी साइड आ रही बाइक को टक्कर मार दी। बाबूलाल 2012 से बेगू में था कार्यरत बाबूलाल के दो बच्चे हैं। लड़का पहली क्लास जबकि लड़की चौथी क्लास में पढ़ती है। वह 2012 से बेगू में सेकेंड ग्रेड टीचर है। पत्नी भी बेगू में ही थर्ड ग्रेड टीचर है। वहीं अरविंद खेती-बाड़ी का काम करता है और उसकी पत्नी टीचर है। अरविंद के दो बच्चे हैं। लड़का रॉबिन शिक्षा विभाग में बाबू है और लड़की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही है मुकनगढ़ थानाधिकारी सरदार मल ने बताया कि करीब 4.30 बजे के टेलीफोन पर सूचना मिली थी। तुरंत जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को हॉस्पिटल लेकर आए। जहां दो व्यकितयों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं एक की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया। दोनों मृतकों का पोस्टमॉर्टम करवाकर बॉडी परिजनों को सुपुर्द कर दी है।