untitled 3 1737636272 Og5M9r

जयपुर में कोरोना जैसे HMP वायरस के दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती एक महिला और एक पुरुष की जांच में HMP वायरस की पुष्टि हुई है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज की सीनियर प्रोफेसर डॉक्टर भारती मल्होत्रा ने बताया- 2 दिन पहले सैंपल जांच के लिए आए थे। इनमें वायरस की पुष्टि हुई है। डॉक्टर भारती मल्होत्रा ने बताया- यह SMS में इस साल के पहले दो केस हैं। सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती दोनों मरीज सांस की बीमारी से पीड़ित हैं। इसके अलावा अन्य दूसरी बीमारियों से भी ग्रसित होने के कारण पिछले दिनों एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। 2024 में कुल 71 केस आए थे
एसएमएस मेडिकल कॉलेज में माइक्रो बायोलॉजी डिपार्टमेंट की सीनियर प्रोफेसर और स्टेट वायरस रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैब की नोडल ऑफिसर डॉ. भारती मल्होत्रा ने बताया- इस केस के मामलों की जांच हम पिछले 12-15 साल से करते आ रहे हैं। इस वायरस की अक्टूबर से लेकर मार्च तक प्रभाव ज्यादा रहता है। उन्होंने बताया- साल 2024 में अक्टूबर-नवंबर में इस वायरस के 2-2 केस आए थे। इसी तरह शुरुआती सीजन यानी जनवरी, फरवरी और मार्च में 13, 34 और 20 केस डिटेक्ट हुए थे। कुल 71 केस डिटेक्ट हुए थे। इसी तरह साल 2023 में भी इसके 23 से ज्यादा केस जयपुर में डिटेक्ट हुए थे। 2012-13 में मिले थे ज्यादा केस
डॉ. मल्होत्रा ने बताया- साल 2012-13 में एक स्टडी की गई थी, जिसमें जयपुर समेत आसपास के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती ऐसे छोटे बच्चे (5 साल तक के) जिनमें सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन से जुड़ी समस्या थी। उनके टेस्ट किए, जिनमें इस वायरस के सबसे ज्यादा केस सामने आए। ये भी पढ़ें राजस्थान में पहले से एक्टिव चीन का खतरनाक वायरस:HMPV के पिछले साल भी मिले थे 71 केस, लेकिन एक भी मौत नहीं; एक्सपर्ट बोले-डरें नहीं चीन में फैले कोरोना जैसे वायरस HMPV के इस साल देश में अब तक कुल 8 केस मिल चुके हैं, लेकिन हेल्थ सेक्टर से जुड़े एक्सपर्ट के मुताबिक ये वायरस नया नहीं है। न ही इससे ज्यादा पैनिक होने की जरूरत है। राजस्थान में इस वायरस के पिछले साल ही 71 से ज्यादा केस आए थे। ये केस केवल जयपुर एसएमएस मेडिकल कॉलेज में ही डिटेक्ट हुए थे। वहीं, 12 साल पहले भी इस वायरस के केस मिल चुके हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

By

Leave a Reply