सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने स्कूली छात्रा से रेप करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने छात्रा को खाटूश्यामजी ले जाकर ब्लैकमेल कर रेप किया था। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस को दी रिपोर्ट में पीड़ित छात्रा ने बताया कि आरोपी सोनू व अशोक ब्लैकमेल कर उसे खाटूश्यामजी ले गए और वहां पर जबरन रेप किया। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित छात्रा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस ने सोनू व अशोक को चूरू जिले से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपी चूरू के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।