1000602897 1721965440 SIS5yX

दौसा जिले में बारिश का दौर लगातार तीसरे दिन भी जारी है। यहां बीती रात भांडारेज, दुब्बी, बहरावण्डा क्षेत्र में मध्यम बारिश हुई तो वहीं जिला मुख्यालय समेत महवा क्षेत्र में भी झमाझम बारिश हुई। दौसा शहर व आसपास के इलाके में अलसुबह करीब दो घंटे तक तेज तो कभी मध्यम बारिश का दौर चला। सुबह बारिश के बीच लोगों की नींद खुली तो चहुंओर जलभराव से लबालब की स्थिति देखने को मिली। शहर के मंडी रोड, फलसा वाले बालाजी रोड व सदर थाना परिसर में कई फीट तक जलभराव से परेशानी का सामना करना पडा। वहीं दूसरी ओर जिले के महवा क्षेत्र में भी शुक्रवार अलसुबह मूसलाधार बारिश का दौर करीब सवा घंटे तक चला। कस्बे की सड़कें तलैया बन गई तो वहीं ग्रामीण इलाके में खेतों में जलभराव हो गया। कस्बे में नालों से पानी की निकासी नहीं होने से मुख्य बाजार की दुकानों में पानी भर गया। इससे व्यापारियों को बडी तादात में नुकसान हुआ है। दुकान संचालकों का कहना है कि बारिश के पानी के निकास के बंदोबस्त नहीं होने से हर साल उनकी दुकानों में पानी भरने से नुकसान उठाना पड़ता है।

By

Leave a Reply

You missed