tdgyhfgkgyuf 1721971972 lireVA

जयपुर में स्कूटी सवार दंपती से लूट का मामला सामाने आया है। बाइक पर आए बदमाशों ने झपट्टा मारकर पति के गले से चेन तोड़ ली। रामनगरिया थाना पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी करवाई, लेकिन बाइक सवार लुटेरों का सुराग नहीं लगा। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ बदमाशों की तलाश कर रही है। ASI रमेश कुमार ने बताया- बैंक ऑफिसर कॉलोनी रामनगरिया निवासी मुदित श्रुगी (37) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रात करीब 9 बजे वह अपनी पत्नी के साथ 7 नंबर चौराहा से स्कूटी से घर लौट रहे थे। NRI चौराह से पहले पीछे से पॉवर बाइक पर दो बदमाश आए। रोड पर लगे स्पीड ब्रेकर पर स्कूटी धीमे होते ही बाइक ले आए। बाइक से हल्की से स्कूटी को टक्कर मारी। बैलेंस संभालने के दौरान पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर मुदित के गले से सोने की चेन तोड़ ली। शोर मचाकर पीछा करने पर बाइक सवार बदमाश तेजी से फरार हो गए। रामनगरिया थाने में पीड़ित दंपती ने बाइक सवार लुटेरों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई।

By

Leave a Reply

You missed