भीलवाड़ा की सुभाष नगर थाना पुलिस ने थाने के हिस्ट्रीशीटर और 2 हजार के इनामी आरोपी को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है। इस हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ विभिन्न थानों में 10 से ज्यादा मामले दर्ज है। ये अपना नाम, पता बदलकर चोरी, मारपीट, छेड़छाड़ और रैप जैसी वारदात को अंजाम दे चुका हैं। इन्होंने स्कूलों में पढ़ने वाली कई नाबालिग छात्राओं को भी अपना निशाना बनाया है। सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि 12 जून 2024 को एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी जिसमें उसने बताया कि वो और उसका पूरा परिवार उदयपुर गुरुजी के आश्रम जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच सुबह करीब 3:30 बजे के आसपास उसकी नाबालिग भतीजी घर से लापता हो गई । इस व्यक्ति ने मोंटी भाभी और उसके दोस्त त्रिलोक पर नाबालिग भतीजी का अपहरण करके ले जाने का और दोनों के द्वारा भतीजी के साथ कोई गंभीर वारदात करने की शंका जाहिर की इस रिपोर्ट को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया। 14 टोल के सीसीटीवी किए चेक इस टीम ने मोंटी और उसके साथी की तलाश के लिए कॉल डिटेल , सीसीटीवी कैमरे फुटेज से मिली सूचना इसके साथ ही भीलवाड़ा , गंगरार , चितौड़गढ़ , नीमच, मंदसौर, राजसमंद, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर, ब्यावर, विजयनगर, बांदनवाड़ा, नसीराबाद, किशनगढ़ तक के टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज देखे। फुटेज में नाबालिग लड़की आरोपियों के साथ नजर आई। टीम ने इन्हें पकड़ने के लिए कई संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी । हिस्ट्रीशीटर के फोटो टीवी और व्हाट्सएप ग्रुप में भेजे पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर का फोटो दूरदर्शन मीडिया पर प्रसारित करवाया, कई व्हाट्सएप ग्रुप में हिस्ट्रीशीटर की तलाश के लिए फोटो डिटेल व्हाट्सएप की गई। इस अपराधी को जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल करते हुए 2 हजार का इनाम घोषित किया गया। पुलिस ने अपने इंटरनल सोर्सेस के आधार पर मोंटी को उसके साथी रोहित उर्फ कान्हा को गिरफ्तार कर लिया। वारदात का तरीका आरोपी हम सलाह होकर अधिकतर चोरी,नकबजनी , लूट आदि घटनाओं को अंजाम देता था। मोंटी एक जिम ट्रेनर था और अपने छोटे उम्र के लड़कों को साथ रखकर अधिकतर वारदातों को अंजाम देता था। इसके द्वारा अपने साथी रोहित उर्फ कान्हा के साथ मिलकर स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग लड़कियों का पीछा किया जाता , उन्हें प्रेमजाल में फंसा कर, डरा धमका कर फेसबुक, इंस्टाग्राम, आईडी पर अपना फोटो एडिट कर अपनी और आकर्षित करता था और उन्हें फंसाकर गंभीर वारदात करता था। इनको किया गिरफ्तार पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी अंकित उर्फ मोंटी पिता राधेश्याम भांभी (33) निवासी चर्च के पास संजय कॉलोनी भीलवाड़ा , रोहित सिंह उर्फ कान्हा पिता सुरेंद्र सिंह पवार ( 25) निवासी आरके कॉलोनी भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है। मोंटी के खिलाफ भीलवाड़ा के विभिन्न स्थानों में करीब 10 मामले दर्ज है ।