new project 79 1721984155 94g7iA

देश में हवाई यात्राएं और महंगी हो सकती है। वजह यह है कि बेंगलुरु, कोच्चि और अहमदाबाद समेत 16 प्रमुख एयरपोर्ट पर यूजर्स डेवलपमेंट फीस यानी UDF में 2% से लेकर 223% तक इजाफा हुआ है। पटना एयरपोर्ट पर यह शुल्क 204 से 660 रुपए हो गया है। इसकी वजह से हवाई किराया 456 रुपए तक बढ़ सकता है। भारतीय पर्यटन संघ की अध्यक्ष ज्योति मायाल के मुताबिक, हाई डेवलपमेंट फीस एयरपोर्ट के ऑपरेशन और मेंटेनेंस के लिए ठीक हैं। लेकिन इसका बोझ यात्रियों पर पड़ता है। एविएशन एक्सपर्ट गौरांग शाह कहते हैं कि नए एयरपोर्ट बनने और टियर 2-3 शहरों में कनेक्टिविटी और उड़ानें बढ़ने से डिमांड तेजी से बढ़ी है। सुविधाएं बढ़ने से बढ़ा किराया
फ्लाइट्स की कमी के चलते इंडस्ट्री इस डिमांड को पूरा करने में संघर्ष कर रही है। सुविधाएं बढ़ने से एयरपोर्ट अथॉरिटी डेवलपमेंट फीस बढ़ा रही हैं। इससे हवाई किराए में और बढ़ोतरी हो सकती है। पर यात्री संख्या प्रभावित नहीं होगी। त्योहारों में और महंगा हो सकता है किराया पटना एयरपोर्ट वसूल रहा सबसे ज्यादा डेवलपमेंट फीस स्रोत – एयरपोर्ट अथॉरिटी दिल्ली से मुंबई का किराया दो महीने में 47% ज्यादा सोर्स: मेकमायट्रिप इंटरनेशनल फ्लाइट्स औसतन 6% सस्ती, भारत में 10%
दुनियाभर में यात्रियों की डिमांड बढ़ने से एयरलाइंस उड़ानों की संख्या बढ़ा रही हैं। इससे टिकट की कीमतों में कमी आ रही है। विशेष रूप से एशिया और यूरोप में हवाई यात्रा सस्ती हुई है। ट्रैवल ग्रुप फ्लाइट सेंटर के मुताबिक 2024 की पहली छमाही में किराए में पिछले साल की तुलना में 6% गिरावट आई है। ऑस्ट्रेलिया से इंडोनेशिया का किराया 18% घटा है। ऑस्ट्रेलिया से यूरोप और अमेरिका का किराया 11% तक घट गया है। भारत में भी यही ट्रेंड है। अंतरराष्ट्रीय हवाई किराया पहली छमाही में औसतन 10% घटा है। यह खबर भी पढ़ें… ​​​​​​​जून में इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी घटी, एअर-इंडिया की बढ़ी: अकासा एयर सबसे पंक्चुअल एयरलाइन, फ्लाईबिग की 22.78% फ्लाइट कैंसिल हुई भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी मई की तुलना में जून में 0.8% कम हो कर 60.8% पर आ गई है। वहीं एअर इंडिया और विस्तारा के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उधर, अकासा एयर लगातार चौथे महीने भारत की सबसे पंक्चुअल एयरलाइन रही। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के डेटा के अनुसार जून में यात्रियों की संख्या 1.32 करोड़ हो गई। एक महीने पहले मई में यात्रियों की संख्या की संख्या 1.37 करोड़ थी। यानी, महीने-दर-महीने आधार पर यात्रियों की संख्या में 5 लाख की कमी आई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

By

Leave a Reply