केंद्र सरकार की एग्रीस्टेक योजना के तहत सिरोही जिले में किसानों के लिए फार्मर आईडी बनाने का अभियान शुरू होने जा रहा है। जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी के अनुसार, 5 फरवरी से 29 मार्च तक जिले की हर ग्राम पंचायत में तीन-तीन दिन के शिविर आयोजित किए जाएंगे। पहले चरण में 5 से 7 फरवरी तक पांच तहसीलों में शिविर लगेंगे। इनमें सिरोही तहसील का वराडा, आबूरोड तहसील का मूंगथला, शिवगंज तहसील का वाण, पिंडवाड़ा तहसील का वीरवाड़ा और देलदर तहसील का आमथला शामिल हैं। फार्मर आईडी बनवाना सभी किसानों के लिए अनिवार्य है, क्योंकि भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ इसी आईडी के जरिए मिलेगा। आईडी बनवाने के लिए किसानों को अपना आधार कार्ड, जमाबंदी की प्रति और बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर लेकर आना होगा। कलेक्टर ने बताया कि रेवदर तहसील ऑफलाइन होने के कारण वहां के किसानों की आईडी फिलहाल नहीं बन पाएगी, लेकिन शेष सभी तहसीलों के किसान इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।