app 173877374767a394f3a919b 1000796813 mvIdSP

वायरल निमोनिया के मरीजों की तादाद बढ़ने से अस्पताल के वार्ड फुल हो गए हैं। मरीजों को बैड नहीं मिल रहा है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से बरामदों में बेड की व्यवस्था की गई है। नॉर्मल दवाइयों से मरीजों के खांसी, बुखार ठीक नहीं हो रहे हैं। ऐसे में मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। अधिकतर मरीजों के सीबीसी व एक्स-रे जांच करवाई जा रही है। वायरल निमोनिया के संक्रमित होने से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं। इसके लक्षण में खांसी-बुखार, सिर दर्द व सांस में तकलीफ होना। इसके अलावा नाक बहता है। शरीर भी दर्द करता है। तेज बुखार आता है। इससे बचाव के लिए सर्दी में गर्म कपड़े पहने रखें। समय पर डॉक्टर से इलाज लें। विशेषकर बच्चों में ये रोग तेजी से फैल रहा है। स्कूल या भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क का उपयोग करना चाहिए। भास्कर न्यूज | बाड़मेर जिले में अचानक मौसम बदलने के साथ ही वायरल निमोनिया के रोगियों की संख्या बढ़ गई है। हर घर में इस रोग से पीड़ित है। मरीजों में खांसी, बुखार, सांस की समस्या, जुकाम, सिर दर्द, नाक से पानी बहना, डायरिया की शिकायतें सामने आ रही हैं। जिला अस्पताल ही नहीं, जिले भर के सीएचसी-पीएचसी सहित निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में पिछले 15 दिनों से बढ़ोतरी हो रही है। हाल ये है कि जिला अस्पताल की ओपीडी 4 हजार तक पहुंच गई है, जबकि आम दिनों में 2000-2500 तक रहती है। निमोनिया के मरीजों को ठीक होने में 15-20 दिन लग रहे है। दिन में तेज धूप और रात में सर्दी का मौसम लोगों को बीमार कर रहा है। जिला अस्पताल में इसी सप्ताह 23 हजार 561 से अधिक मरीज ओपीडी में जांच कराने पहुंचे। डॉक्टरों की ओर से जांच के बाद 1236 से अधिक मरीजों को भर्ती किया गया। अस्पताल के सभी वार्ड मरीजों से फुल है। मरीजों को बेड के लिए भी इंतजार करना पड़ रहा है। अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि ओपीडी में जांच के बाद 7 से 10 प्रतिशत मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। एक बार ट्रीटमेंट देने के बाद भी मरीज दोबारा अस्पताल पहुंच रहे हैं। ऐसे मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। वायरल निमोनिया के संक्रमण से रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अस्पताल में सुबह 8 बजे से ही मरीजों की कतारें लगना शुरू हो जाती है जो दोपहर 3 बजे तक लगी रहती है। ओपीडी पर्ची काउंटर, डॉक्टर ओपीडी, एक्स-रे सेंटर, लैब सभी कमरों के बाहर बरामदों में मरीज घंटों नंबर आने का इंतजार कर रहे हैं। इन दिनों वायरल निमोनिया तेजी से फैल रहा है। बुखार, खांसी, श्वास में दिक्कत के मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। मौसम परिवर्तन के चलते लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। सर्दी के दौरान अचानक तापमान के बढ़ने और वापिस गिरने से लोग ध्यान न दे पा रहे हैं। ठंडी वस्तुओं के सेवन से परहेज करें। गर्म कपड़े पहने रखें। – डॉ. दिनेश परमार, आरएमओ जिला अस्पताल, बाड़मेर।

By

Leave a Reply

You missed