1001042795 1738810974

समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर सुधार की दिशा में मीणा समाज ने कई बड़े निर्णय लिए हैं। इसके लिए महवा के समलेटी स्थित मीनेष भगवान मंदिर पर आदिवासी मीणा सेवा संघ के तत्वावधान में समाज सुधार को लेकर महापंचायत का आयोजन किया गया। मीणा सेवा संघ के तहसील अध्यक्ष पूर्व प्रधान शिव प्रसाद मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई महापंचायत में सामाजिक कुरीतियों को लेकर समाज के पंच पटेलों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। जिसमें तय किया गया कि समाज हित में जो निर्णय लिए गए हैं, यदि उनकी पालना नहीं करने पर संबंधित गांव के पंच-पटेलों को जिम्मेदारी देते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कठोर निर्णय लेने का प्रावधान रखा गया है। अगर गांव के पंच-पटेल नियमों को मनवाने में असमर्थ रहेंगे तो उनके खिलाफ भी मीणा समाज कठोर निर्णय लेने के लिए बाध्य होगा। ये फैसले नहीं मानने पर होगी कार्रवाई

By

Leave a Reply