बाड़मेर जिले की डीएसटी और धनाऊ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए निंबाहेड़ा थाने का एनडीपीएस मामले का वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी 10 हजार रुपए का इनामी है। वहीं बीते चार साल से फरारी काट रहा था। फिलहाल पुलिस ने चितौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा थाना पुलिस को सूचना दी गई। आगे की कार्रवाई के लिए उनको सुपुर्द किया जाएगा। दरअसल, बाड़मेर पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चला रही है। डीएसटी को सूचना मिली थी कि चितौडग़ढ़ पुलिस का इनामी आरोपी अपने गांव आया हुआ है। इस पर डीएसटी टीम व धनाऊ धनाथ पुलिस ने संयुक्त दबिश देते हुए आरोपी भूपाराम उर्फ भूपेंद्र पुत्र मूलाराम निवासी दीनगढ़ को डिटेन किया गया। उससे पूछताछ की गई। निंबाहेड़ा थाना में दर्ज एनडीपीएस मामले का वांटेड भूपाराम उर्फ भूपेंद्र है। एएसपी जसाराम बॉस ने जानकारी देते हुए बताया कि बाड़मेर पुलिस लगातार फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। इसके तहत पुलिस थाना सदर निंबाहेड़ा (चितौड़गढ़) में एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में 4 साल से फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी को डिटेन करने में सफलता हाथ लगी। पुलिस ने मुलजिम की डिटेन करने की सूचना निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़ थाने को दी गई है। जिसको अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया जाएगा। कार्रवाई में धनाऊ थानाधिकारी गोविंदराम, डीएसटी हेड कांस्टेबल प्रेमाराम, कांस्टेबल गोपालराम, मालाराम,हनुमानराम, कमांडो संदीप, ड्राइवर कांस्टेबल स्वरूपसिंह शामिल रहे।