चिटफंड कंपनी खोलकर लोगों से ठगी करने के आरोपी को अनंतपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले तीन साल से फरार था। पुलिस को आरोपी के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के काला तालाब इलाके में मजदूरी करने की सूचना मिली। जिसपर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बादशाह खान (53) निवासी चित्तोड़ा का नोहरा स्कूल बृजराजपुरा थाना मकबरा हाल कृष्णा विहार केनाल रोड़ बोरखेड़ा को गिरफ्तार किया। अनंतपुरा थाना SHO भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी ने साल 2014 में मुस्ताक मोहम्मद निवासी दीनदयाल नगर के साथ मिलकर सितारा रियल स्ट्रक्चर लि. कम्पनी के नाम से चिटफंड कंपनी खोली। लोगों को 18 से 24 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न का झांसा देकर रूपए इंवेस्ट करवाए। कुछ साल तक लोगों को रिटर्न दिया। इसके बाद गुमानपुरा का ऑफिस बंद करके कंपनी डायरेक्टर फरार हो गए। तलवंडी निवासी कंपनी निवेश विनय गोयल इन सम्बंध में अनंतपुरा थाना में शिकायत दी थी। इस मामले में साल 2021 में कंपनी के मुख्य डायरेक्टर मुस्ताक मोहम्मद को गिरफ्तार किया था। बादशाह खान फरार हो गया था। जिसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। और रिमांड पर लिया है। कंपनी के खिलाफ बारां,झालावाड़ व कोटा के अन्य थानों में मामले दर्ज है।