भरतपुर के रूपवास थाना इलाके में कल देर शाम कुछ युवकों ने एक BA फ़ाइनल के स्टूडेंट के साथ जमकर मारपीट की, साथ ही युवकों ने स्टूडेंट से माफ़ी मंगवाते हुए उसके वीडियो भी बनाये। स्टूडेंट ने पुलिस में FIR दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। ऋषभ रावत निवासी न्यू कॉलोनी रूपवास ने बताया की घटना शाम करीब 7 बजे की है। ऋषभ ने 3 महीने पहले तनुज चौधरी नाम के युवक को 10 हजार रुपये उधार दिए थे। तनुज ने जब कल उससे रुपये वापस करने के तकादा किया तो, तनुज चौधरी ने ऋषभ को चेकौरा रोड़ के पास दाऊ जी मंदिर के पास बुलाया। ऋषभ तनुज के पैसे लेने के लिये उसके पास चला गया। वहां पहले से उसके साथ ध्रुव, चीता नाम का युवक और अन्य युवक मौजूद थे। ऋषभ के पहुंचते ही वह उसके साथ मारपीट करने लगे। तनुज ने कुछ देर अपने और भी साथियों को बुला लिया। जिसके बाद सभी ने ऋषभ के साथ जमकर मारपीट की, साथ ही ऋषभ से अपने पैर छुवाये जिसका उन्होंने अपने मोबाइल में वीडियो भी बना लिया। मारपीट करने के तनुज चौधरी अपने साथियों के साथ वहां से चला गया। जिसके बाद ऋषभ अपने परिजनों के साथ रूपवास थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ उसने FIR दर्ज करवाई। जिसमें तनुज ने बताया की मारपीट करने वाले युवक उसकी जेब रखे 13 हजार रुपये और गले में पहनी हुई सोने चैन भी लूटकर ले गए। FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।