धौलपुर के सरमथुरा कस्बे में स्थित एक निजी मैरिज होम में एक महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। महिला की पहचान सीमा देवी कुशवाह (37) के रूप में हुई है। महिला उत्तर प्रदेश के खेरागढ़ की रहने वाली थी और वर्तमान में सरमथुरा के राधारानी पैलेस के पास रह रही थी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सीमा देवी पिछले तीन साल से अपने पति और तीन बच्चों के साथ मैरिज होम में रह रही थी। परिजनों के अनुसार वह मानसिक रूप से बीमार थी। बुधवार को उनका शव मैरिज होम में फंदे से लटका हुआ मिला, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत सरमथुरा थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्चुरी में भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
कंटेंट- नाहर सिंह चौहान, सरमथुरा