बौंली उपखंड के मित्रपुरा थाना क्षेत्र में आज एक भीषण सड़क हादसा पेश आया। सड़क हादसे में एक 26 वर्षीय युवक कालूराम पुत्र कजोड़ गुर्जर की मौत हो गई। वहीं उसका साथी 22 वर्षीय युवक दिलखुश पुत्र देव हंस गुर्जर गंभीर घायल हो गया। सूचना के बाद मित्रपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बौंली CHC की मोर्चरी में रखवाया। वहीं घायल दिलखुश को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया। हेड कॉन्स्टेबल फखरुद्दीन ने बताया कि गोठड़ा निवासी कालूराम पुत्र कजोड़ गुर्जर अपने दोस्त दिलखुश पुत्र देव हंस गुर्जर के साथ घाट नैनवाड़ी स्थित देव धाम से लौट रहा था। अपने गांव गोठड़ा जाते समय मित्रपुरा तहसील कार्यालय के समीप दोनों बाइक सवार सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में कालूराम की मौत हो गई वहीं दिलखुश गंभीर घायल हो गया। कालूराम के शव को सीएचसी मित्रपुरा की मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं 22 वर्षीय दिलखुश को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते जयपुर रैफर कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दुर्घटना के कारणो का अभी तक पता नहीं चल सका है। घायल दिलखुश के पर्चा बयान के बाद हादसे की वजह स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल मित्रपुरा थाना पुलिस ने पंचनामा कर कालूराम के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है। वहीं शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मृतक कालूराम गोठड़ा गांव निवासी कजोड़ गुर्जर का पुत्र था। कालूराम के एक बड़ा भाई है जो खेती करता है। वही कालूराम अविवाहित था। इसका एक छोटा भाई भी कृषि कार्य कर अपना जीवन यापन करता है। हादसे के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। इनपुट-आशीष मित्तल।