दैनिक भास्कर द्वारा मोदी यूनिवर्सिटी, लक्ष्मणगढ़ के सहयोग से दादाबाड़ी में पुलिस प्राइड अवॉर्ड 2024 समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिले के 37 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर पुलिस प्राइड अवॉर्ड से सम्मान किया गया। एसपी जय यादव की अध्यक्षता में हुए समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर अभिषेक सुराणा व मुख्य वक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे डॉ. शरद व्यास थे। विशिष्ट अतिथि सीकर क्लस्टर हैड अयाज खान, मोदी यूनिवर्सिटी, लक्ष्मणगढ़ के प्रेजिडेंट डॉ. आशुतोष भारद्वाज व डीजीएम एडमिशन प्रवीण झा थे। मुश्किल परिस्थितियों में ड्यूटी करने वालों का सम्मान गौरव की बात- डॉ. शरद व्यास
मुख्य वक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे डॉ. शरद व्यास ने कहा कि मुश्किल परिस्थितियों में ड्यूटी करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का सम्मान गौरव की बात है। दैनिक भास्कर का प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कलेक्टर व एसपी के नवाचारों और कार्यशैली को किसी शायर की दो लाइन के जरिए बयां किया। उन्होंने कहा कि चूरू के लोग कलेक्टर व एसपी के बारे में यही बोलेगे कि जिंदगी से यही गिला है मुझे, तू बहुत देर बाद मिला है मुझे। बेहतर प्रदर्शन करने वालों की मेहनत का सम्मान – कलेक्टर सुराणा
समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि दैनिक भास्कर की तरफ से कठिन परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन करने वालों की मेहनत का सम्मान किया गया है। आमजन नहीं जानते कि अपराध के खुलासे के लिए पुलिस को कई बार बहुत सारे एफर्ट करने पड़ते है। जिसके लिए कई दिनों तक घर से भी दूर रहना पड़ता है। साइबर क्राइम सहित अन्य तरह की चुनौतियां भी बढ़ी है। जिसे समझते हुए पुलिस को और अधिक प्रयास करने होंगे। चूरू में पुलिस अच्छा काम कर रही है और उम्मीद है कि एसपी जय यादव के नेतृत्व में आगे भी बेहतर काम करेगी। पुलिस के बेहतर काम से वर्ष भर में अपराध के ग्राफ में आई गिरावट- एसपी यादव
अध्यक्षता कर रहे एसपी जय यादव ने कहा कि पुलिस के आपसी समन्वय के साथ बेहतर काम किए जाने का ही परिणाम रहा कि जिले में पिछले वर्षों के मुकाबले इस वर्ष अपराध का ग्राफ घटा। बात चाहे भैंसली के रहस्यमयी आग और ब्लाइंड मर्डर का खुलासे की हो या एआई तकनीक के जरिए रतनगढ़ में 2.75 करोड़ रुपए के चोरी के खुलासे की। पुलिस ने अपना 100 प्रतिशत देते हुए बेहतर काम किया। अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जनता को भी पुलिस का सहयोग करना होगा। पुलिस के काम में बदलाव आ रहा है। विशिष्ट अतिथि मोदी यूनिवर्सिटी, लक्ष्मणगढ़ के प्रेजिडेंट डॉ. आशुतोष भारद्वाज ने दैनिक भास्कर के प्रयासों की सराहना करते हुए सम्मानितों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि जनता के सेवक भूमिका निभाते हुए और बेहतर करे, ताकि अगली बार सम्मानितों की संख्या इससे भी ज्यादा हो। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप जला कर किया। चूरू ब्यूरो चीफ आशीष गौतम ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद कलेक्टर सुराणा, एडीजे डॉ. व्यास व एसपी यादव का क्लस्टर हैड अयाज खान, आशीष गौत्तम, प्रवीण झा, आशुतोष भारद्वाज, अखिलेश दाधीच ने स्वागत किया। अखिलेश दाधीच ने आभार जताया। संचालन मुकुल भाटी ने किया। इस मौके पर एएसपी लोकेंद्र दादरवाल, डॉ. कृष्णा सामरिया, जीवन रेखा हॉस्पिटल के निदेशक महेश गोयनका, समर्पित साइंस स्कूल के निदेशक संजीव इशरान, गणपति इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर एमआर तंवर, महर्षि फूड लाइन चूरू के परमेश्वर महर्षि आदि उपस्थित थे। इसके अलावा झुंझुनूं यूनिट हैड तैयब अली गौरी, सीकर सैटेलाइट हैड नरेंद्र सिंह राठौड़, चूरू मार्केटिंग असिस्टेंट मैनेजर कुमार संजय, चूरू एसएमडी प्रभारी नरेश बुरड़क, हरीश सैनी, निखिल जांगिड़, दीपक स्वामी, पलक खोथ न्यूज एजेंसी के नोरंगलाल खोथ, सरस्वती एडवर्टाइजिंग के मनोज सैनी, मनीष सैनी सुजानगढ़, गिरधारी सैनी फोटोग्राफर, दीपिका चोटिया व कृष्णा सोनी ने सहयोगी भागीदारी की।