विधानसभा में गुरुवार को झालवाड़ा से आने वाले MLA को मंत्री का जवाब भारी पड़ गया। असल में झालावाड़ के खानपुर के एमएलए ने पूरक सवाल किया कि खानपुर में आयुर्वेदिक नर्सरी में लाखों पौधे लगाए गए थो। लेकिन एक भी पौधा जिंदा नहीं है। इसके जवाब में वन मंत्री संजय शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये पौधे आपकी सरकार के समय लगाए गए थे। फिर भी हम मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इसकी जांच करा लेंगे। यही नहीं कांग्रेस सरकार के समय के अन्य घाेटालों की जांच भी कराएंगे। इस बीच में नेता प्रतिपक्ष ने खड़े होकर टोक दिया कि आप इतने समक्ष हैं कि सब जांच कराएंगे। इसके जवाब में वन मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष को भी करारा जवाब दिया और कहा कि नेता प्रतिपक्ष कानों की डाट खोल कर बैठा करो। मैं बार-बार कह रहा हूं कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में आपकी कांग्रेस सरकार के समय के सब घोटालों कीजांच कराएंगे। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि सब जांच मेरे स्तर पर कराऊंगा। बार-बार कह रहा हैं कि सब घोटालों की जांच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में कराएंगे। इसके बाद सवाल पूरा माना गया। इससे पहले झालावाड़ में पौधों के संरक्षण का सवाल था MLA सुरेश गुर्जर ने कहा कि मुझे मंत्री का जवाब मिल गया है। मैं इनके प्रश्न के उत्तर से संतुष्ट नहीं हूं। सवाल का जवाब है कि झालावाड़ में 5 साल में 26 लाख में से 18 लाख ही जीवित हैं। करीब 8 लाख खराब हो गए। करीब 13 करोड़ रुपए पौधरोपण में खर्च किए। अधिकारियों ने गलत आंकड़े भेजे। केवल 10 पर्सेंट ही पौधे जीवित हैं। सरकार प्लांटेशन करने के बाद सुरक्षा कैसे होती है। पौधरोपण खराब होने पर जिम्मेदारों के खिलाफ एक्शन लेगी। इस पर मंत्री संजय शर्मा ने जवाब दिया समय पर अधिकारी व थर्ट एजेंसी जांच करती है। हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में तीन जांच एजेंसी को जांच की जिम्मेदारी दी है। वे जांच करेंगी। आगे हम कोशिश करेंगे कि 85 पर्सेंट पौधे जीवित रहेंगे। दूसरे पूरक सवाल में विधायक ने पूछा की खानपुर में दो आयुर्वेदिक औषधि की दो नर्सरी लगाई गई थी। उनमें एक भी पौधा जीवित नहीं है। इस पर मंत्री ने कहा कि ये नर्सरी आपकी सरकार के समय लगाई गई थी।