1000523740 1738832256 bt03ZI

सवाई माधोपुर पंचायत समिति की गंभीरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गुरुवार को विरोध‌ प्रदर्शन देखने को मिला। यहां गुस्साएं ग्रामीणों ने राजीव‌ गांधी सेवा पर ताला लगा दिया और जमकर नारेबाजी की।‌ इस दौरान ग्रामीणों की ओर से मुख्य मार्ग सही करवाने की मांग की। यहां‌ तालाबंदी के बाद ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई। गंभीरा गांव के ग्रामीण पिछले लंबे समय से गांव के मुख्य मार्ग (छारोदा की ढाणी से कुस्तला) को सही करने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर एक माह पूर्व भी ग्रामीणों ने पंचायत भवन पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया‌ उस समय अधिकारियों ने जल्द ही रास्ता सही करवाने का आश्वासन दिया। जिसे बाद भी रास्ता सही नहीं होने पर दस दिन पहले ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को रास्ता सही करवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। अब दस दिन बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। यहां आज सुबह 11.00 बजे पंचायत भवन का ताला लगा दिया और जमकर नारेबाजी की। करीब दो‌ घंटे तक अधिकारियों के पहुंचने पर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर से न्याय गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

By

Leave a Reply