बयाना में 23 फरवरी को निकलने वाली वार्षिक देवनारायण शोभायात्रा के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस वर्ष की शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को आमंत्रित किया गया है। स्थानीय आयोजन समिति ने विशेष रूप से तैयार किए गए आमंत्रण पत्र के माध्यम से पायलट से शोभायात्रा और प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने का अनुरोध किया है। आयोजकों का मानना है कि उनकी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ेगी। आयोजन समिति में दीवान शेरगढ़, जोगेन्दर पहलवान सालाबाद, हरिराम अमीन, बदन पटबारी, लखन पहलवान, वकील पहलवान तुरतीपुरा, भगवादास थाना डांग, शुगर शेरगढ़, विष्णु मोरल्या, कल्ला नगला सिंगाड़ा, बलराम कामर, पृथ्वी सिंह सालाबाद और समय सिंह जैसे प्रमुख स्थानीय नेता शामिल हैं। यह शोभायात्रा क्षेत्र की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं का प्रतीक है, जो हर साल बड़ी धूमधाम से निकाली जाती है।