जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में बुधवार को 35 साल के फूफा द्वारा 14 महीने की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम को जेके लोन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां पर बच्ची का इलाज चल रहा है। बच्ची खतरे से बाहर है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जयपुर से भागने का प्रयास कर रहा था। डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया कि आरोपी रिश्ते में बच्ची का फूफा लगता है। घटना के बाद आरोपी से पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी ने शराब के नशे में बच्ची के साथ गलत काम किया था। जिस दौरान बच्ची के साथ आरोपी ने गलत काम किया, उस समय आरोपी ने मोबाइल पर अश्लील वीडियो चला रखा था। मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम को कई साक्ष्य मिले हैं, आरोपी का मोबाइल फोन भी सीज कर लिया गया है। जिसकी जांच भी एफएसएल से कराई जा रही है। सीआई ट्रांसपोर्ट नगर अरुण कुमार ने बताया कि बुधवार दोपहर में आरोपी बच्ची के घर आया और दादा (यानी अपने ससुर से) बच्ची को खिलाने के बहाने ले गया। करीब दो घंटे बाद बच्ची को लेकर वापस आया और उसकी मां को देकर जल्दी से निकल गया। इधर, बच्ची लगातार रोती रही। जब मां ने देखा तो मासूम के कपड़े खून से सने हुए थे। जिस पर मां ने चादर हटाई तो बच्ची के प्राइवेट पार्ट से ब्लड निकल रहा था। बच्ची की मां और पिता ने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिस पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को लेकर अस्पताल गई। परिजनों ने बताया कि बच्ची को खिलाने के बहाने उसका फूफा लेकर गया था, जिस पर पुलिस की एक टीम फूफा के आवास पहुंची, जो पास में ही था। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उसने पूछताछ में बताया कि घटना के बाद वह जयपुर से भागने वाला था। मोबाइल में मिले अश्लील वीडियो आरोपी मोबाइल में अश्लील वीडियो देखता था, उसकी पत्नी की कुछ साल पहले मौत हो गई थी, उसके एक 10 साल का बच्चा है।