जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित 11वीं राष्ट्रीय आइस स्टॉक चैंपियनशिप में जयपुर की ट्रांसजेंडर खिलाड़ी नंदिनी सिंधी ने राजस्थान का नाम रोशन किया है। उन्होंने प्रतियोगिता में एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में देश के 22 से अधिक राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। नंदिनी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय एम एस के पंकज को दिया, जिन्होंने ट्रांसजेंडर समुदाय को इस खेल से परिचित कराया और हर क्षेत्र में उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग से लेकर प्रतियोगिता तक का सफर अद्भुत रहा। अब उनका अगला लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करना है। यह उपलब्धि न केवल नंदिनी के लिए बल्कि पूरे ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए प्रेरणादायक है, जो दर्शाती है कि प्रतिभा किसी लिंग की मोहताज नहीं होती।