बैरवा ने दिखाई लिस्ट, सभी ट्रांसफर एक समाज के दौसा विधायक दीन दयाल बैरवा ने सदन में एक ट्रांसफर लिस्ट दिखाई औरउस इलाके के बीजेपी के विधायक भागचंद टांकड़ा को घेरा। बैरवा ने कहाकि मैं एक ट्रांसफर लिस्ट लाया हूं। इसे पढ़ो। इसमें 8 ट्रांसफर किए हैं।बांदीकुई से तबादले किए। इनमें आठों की कर्मचारी, अधिकारी गुर्जर समाजके हैं। आठ के आठ एक जाति के हैं। ये जातिगत द्वेषता है। ताकड़ा यहां बैठेहैं। ये सारे नगरपालिका से ट्रांसफर हुए हैं। किसी जाति को आप टारगेट नहींबना सकते हो। ट्रांसफर पोस्टिंग खूब करो। आपका काम है। लेकिन किसीजाति को आप टारगेट नहीं कर सकते हो। कांग्रेस ने परिवार के लिएसंविधान बदले : भदेल अजमेर (दक्षिण) से भाजपा विधायकअनीता भदेल ने गुरुवार कोअभिभाषण पर बहस की शुरूआतकी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जितनेभी संविधान संशोधन िकए, वह सबपरिवार और व्यक्ति को फायदे के लिएकिए। भाजपा ने हमेशा पिछड़ों औरबहुसंख्यक वर्ग को मुख्य धारा में लानेऔर विकास के लिए किए। उन्होंनेकहा कि कांग्रेस ने पंथ निरपेक्षता कोतुष्टिकरण और लोकतंत्र कोपरिवारवाद में बदल दिया। प्रदेश मेंपिछली सरकार ने पांच साल तकपरिवारवाद को आगे बढ़ाया। सत्ता पक्षके सभी विधायक मुख्यमंत्री बनकरघूम रहे थे और आकंठ भ्रष्टाचार मेंडूबे हुए थे। पूरी सरकार ही एनपीएहो गई : मनीष यादव शाहपुरा से कांग्रेस विधायकमनीष यादव ने सरकार को हीनोन परफॉर्मिंग एसेट करारदिया। यादव ने एक किस्सासुनाया। उन्होंने कहा कि कुछदिन पहले में एककार्यक्रम था। वहां मुख्यमंत्री केसामने कहा गया कि कुछ मंत्रीनॉन परफॉर्मिंग ऐसेट बन गए हैं।इसका नुकसान जनता कोउठाना पड़ रहा है। जब यहकहा गया तो जनता ने खूबतालियां बजाई। आज पूरा एकसाल हो गया है। सिर्फ मंत्री हीनहीं, पूरी सरकार ही एनपीए होगई है। इसका नुकसान पूरेराजस्थान को उठाना पड़ रहा है। विधानसभा में लाल डायरी,संविधान, सुसाइड, ट्रांसफर औरभ्रष्टाचार के मुद्दे उठे। बायतुविधायक हरीश चौधरी ने राज्यपालअभिभाषण पर बोलते हुए कहा किचुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी नेलाल डायरी को लेकर खूब बातेंकही। नेताओं ने कई बार बोला।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनेभाषणों में जिक्र किया। लेकिन दोबार राज्यपाल का अभिभाषण हुआलेकिन उस लाल डायरी पर कुछनहीं हुआ। जनता सच्चाई जाननाचाहती है।हरीश चौधरी ने कहा कि दोनोंअभिभाषण से लाल डायरी गायबकैसे हुई? सरकार बार-बारजेजेएम में भ्रष्टाचार का जिक्र कररही है। लेकिन एक साल में इन्हेंकिसने रोका। कार्रवाई करनीचाहिए। उन्होंने कहा कि जेजेएमजैसी योजना जीवन में एक बारमिलेगी। इसका फायदा जनता कोमिलना चाहिए। बाड़मेर जैसलमेरकी टांका संस्कृति जिंदा करने कीजरूरत है।दिलावर की तारीफ की: हरीशकांग्रेस विधायक है लेकिन शिक्षामंत्री की कुकृत्य करने वाले शिक्षकपर कार्रवाई के लिए तारीफ की।सरकार का आभार जताया।