बीकानेर के पूगल थाना क्षेत्र में बीती रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों युवक खरीदारी करके डेली तलाई से रामाड़ा की ओर बाइक से ही आ रहे थे। तीनों के शव पूगल के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए हैं। पूगल थाने के एएसआई बाबूलाल यादव ने बताया- इस हादसे में जेठू सिंह पुत्र मोड सिंह (35), मुकुंद सिंह पुत्र मोती सिंह (18) और पृथ्वी सिंह पुत्र पेप सिंह (14) की मौत हो गई है। इसमें जेठ सिंह और मुकुंद सिंह दोनों रिश्तेदार है जबकि मुकुंद सिंह भी डेली तलाई से इनके साथ आ गया था। बाइक पर तीन जने सवार थे और कुछ सामान भी था। तीनों डेली तलाई से रवाना हुए और रामाडा पहुंचने ही वाले थे कि सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। रात को पूगल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी थी कि रामाडा के पास एक्सीडेंट हुआ है। पुलिस ने रात को ही तीनों के शव पूगल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए,जहां अब पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। उधर, पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाना शुरू कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देखा जा रहा है कि रात को कौनसे वाहन इस रोड पर गए थे। टक्कर मारकर कौन सा वाहन भागा है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। अब तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है। बाइक से मौत का सिलसिला दरअसल, खाजूवाला और पूगल क्षेत्र में लोग एक से दूसरे गांव जाने के लिए बाइक का ही उपयोग करते हैं। ऐसे में सड़क हादसे बाइक से हो रहे हैं। पिछले दिनों ही दो बाइक की टक्कर में दो जनों की मौत हो गई थी। महाजन में भी ऐसा ही एक्सीडेंट हुआ, जिसमें बाइक की टक्कर से मौत हुई।