लकड़ियों से भरी पिकअप की टक्कर से हुए हादसे के बाद आक्रोशित हुए ग्रामीण 5 घंटे की समझाइश के बाद माने। रात दस बजे पुलिस की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। पुलिस ने पिकअप जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है। बता दें कि हादसे में 6 साल के बच्चे की मौत हो गई। वहीं एक बच्चा घायल हो गया था। अजमेर के निकटवर्ती ग्राम अरड़का में गुरुवार शाम करीब 5 बजे दीपक पुत्र नन्दराम जाट और 7 साल के प्रदीप पुत्र रणजीत जाट सड़क पार कर रहे थे। इस दौरान तेज गति से आ रही लकड़ियों से भरी पिकअप ने टक्कर मार दी। इससे दीपक की मौके पर ही मौत हो गई और प्रदीप घायल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मौका पाकर ड्राइवर पिकअप छोड़कर भाग गया। ग्रामीणों ने घटना को लेकर रोष जताया और सड़क जाम कर दी। इसके बाद सीओ ग्रामीण रामचन्द्र चौधरी व पुष्कर, गेगल थाने सहित अजमेर से पुलिस जाब्ता पहुंचा। ग्रामीणों को समझाया लेकिन वे नहीं माने। आखिर रात दस बजे ग्रामीणों को पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तो वे मान गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।