अलवर शहर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में 200 फीट रोड पर नमन होटल के पास बाइक सवार तीन जनों को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीसरी महिला गंभीर घायल हो गई। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। टक्कर के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मृतकों के परिजन फतह मोहम्मद ने बताया कि तिजारा के गांव पालपुर से पति पत्नी कासम-सहिला अलवर शहर में आ रहे थे। बीच में उन्होंने बहन जुबैदा को भी बाइक पर बैठा लिया था। तीनों बाइक से अलवर शहर में सोमाला आते समय नमन होटल से आगे ट्रक ने कुचल दिया। ट्रक ड्राइवर ने पहले ट्रक को लेकर भागने का प्रयास किया। लेकिन बाद में वह ट्रक से उतर कर फरार हो गए। कासम व साहिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं उनकी बहज जुबैदा गंभीर घायल है। जिसका अस्पातल में इलाज जारी है। टक्कर के बाद घसीटता ले गया टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर तीनों को बाइक सहित काफी दूर तक घसीटता ले गया। लेकिन वह भाग नहीं सका। आखिर में ट्रक को उतरकर फरार हो गया। इतनी देर में काफी लोगों की भीड़ आ गई। तुरंत पुलिस पहुंच गई। बाद में मृतकों को जिला अस्पताल लेकर आया गया। वहीं घायल का इलाज जारी है।