e7ca7529 fccf 48f8 8d85 a197795a16a5 1739028930538 4IcA6J

कपिल ज्ञानपीठ मानसरोवर में फाउंडेशन कक्षाओं का वार्षिकोत्सव ‘अभिव्यक्ति’ का आयोजन शनिवार को किया गया। स्कूल के चेयरमैन नरेंद्र मोदी, डायरेक्टर मनोज मोदी और प्रधानाचार्या प्रीति माथुर ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्या माथुर ने वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के शत-प्रतिशत बोर्ड परिणाम और खेल क्षेत्र में मिली उपलब्धियों का विवरण साझा किया। उन्होंने कहा कि वार्षिकोत्सव छात्रों की प्रतिभा निखारने का एक महत्वपूर्ण मंच है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य और नाटिकाओं के माध्यम से शिक्षा, सहानुभूति, पारिवारिक मूल्य और आध्यात्मिक विरासत को प्रस्तुत किया। छात्रों की प्रतिभा ने सभी अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल के चेयरमैन नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों, स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ हुआ।

By

Leave a Reply