झालावाड़ में सुरक्षित इंटरनेट दिवस का सफल आयोजन किया गया। इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार की पहल पर राजकीय आई.टी.आई. कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम का विषय “साथ मिलकर एक बेहतर इंटरनेट के लिए” रखा गया। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी महेन्द्र कुमार राठौर ने बताया कि डिजिटल इंडिया के बढ़ते प्रभाव के साथ साइबर अपराधों में भी वृद्धि हो रही है। उन्होंने विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड जैसे ओटीपी स्कैम, बैंकिंग फ्रॉड, जॉब फ्रॉड, ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड और लकी ड्रा स्कैम से बचने के तरीके विस्तार से समझाए। कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की भी जानकारी दी गई, जिनमें डिजिलॉकर, डिजिटल ऑनलाइन ई-पेमेंट, स्कॉलरशिप पोर्टल, पीएम किसान, उमंग सूचना पोर्टल और फार्मर आईडी शामिल हैं। विशेषज्ञों ने बताया कि डिजिटल सेवाओं का उपयोग करते समय ‘थिंक बिफोर क्लिक’ का सिद्धांत अपनाना चाहिए। साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम देश के सभी जिलों में आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि जहां एक ओर डिजिटल सेवाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे, वहीं दूसरी ओर वे साइबर अपराधों से सुरक्षित भी रहें। जिसमें फ्रॉड होने की दशा में हेल्पलाइन न.-1930 की मदद ली जा सकती है एवं पोर्टल https://cybercrime.gov.in पर शिकायत कर सकते हैं। मोबाइल के गुम या चोरी हो जाने पर दूरसंचार विभाग के पोर्टल https://ceir.gov.in पर ब्लॉक करने के लिए आवेदन कर सकते हैं, यदि आपके पास कोई संदिग्ध फ्रॉड कॉल, एसएमएस या वॉट्सऐप कॉल प्राप्त होता है तो उस नंबर की https://sancharsaathi.gov.in/sfc पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। उपनिदेशक राजकीय आई. टी. आई. कॉलेज प्रेमचंद गुप्ता ने ‘थिंक बीफॉर क्लिक’ पर विशेष जोर दिया एवं सीएफसीएल प्रतिनिधि नीलकंठ गुप्ता ने भी बढ़ रहे साइबर अपराध और रोकथाम पर विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर एन. आई. सी. से अभिराज सिंह राठौड़ नेटवर्क इंजीनियर और अभिषेक विजय जिला रोलआउट मैनेजर आदि उपस्थित रहे।

By

Leave a Reply